मृत्युंजय प्रसाद की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के जिगिना मिश्र में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी .घटना उस समय हुई जब महिला घर में पोछा लगा रही थी.मौत के बाद परिवार में मातम छा गया.
प्राप्त सुचना के अनुसार जिगिना मिश्र निवासी सत्यदेव पुत्र लोहा की पत्नी रीना उम्र 30 वर्ष सुबह घर की सफाई कर रही थी.कमरे में पोछा लगाते समय वह स्टैंड फेन हटाने का प्रयास कर कर रही थी.पंखे में करंट उतर जाने से वह उसके चपेट में आ गयी थी.परिजनों ने उसे सामुदायिक केंद्र भटनी पहुचे जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. सत्यदेव के दो बेटी आंचल व् काजल तथा दो बेटे राज और कुनाल सहित पुरे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार भागलपुर कर दिया.