मृत्युंजय प्रसाद की रिपोर्ट
*देवरिया:* *।* शासन द्वारा जनपद के नामित नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा राजन शुक्ला अपने भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन सेन्ट्रल एकेडेमी में स्थापित एल-1, बेदांक मल्टी स्पेसिलिटी हास्पिटल में प्रस्तावित कोविड एल-2 हास्पिटल, जिला चिकित्सालय के एल-2, आइसोलेशन वार्ड एवं एम0सी0एच0 विंग का निरीक्षण किया। इलाज की व्यवस्थाओं को जाना तथा तैयारियों को परखा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को कोरोना के संक्रमित मरीजो को समुचित इलाज, खाने-पीने व अन्य सुविधाओं को सुचारु रुप से उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरतने हेतु आगाह भी किया।
*अपर मुख्य सचिव श्री शुक्ला* सबसे पहले सेन्ट्रल एकेडेमी एल-1 हास्पिटल पहुॅचे, जहां तैनात चिकित्सक डा0उमेश एवं डा0अखिलेश कुमार से इलाज आदि एवं उनके रहने व दिक्कतों आदि के संबंध में पुछताछ की। इस दौरान उन्होने ग्राम बढया बुजूर्ग निवासी संक्रमित मरीज के मोबाइल पर स्पीकर आॅन कर बातचीत किया। कहा कि हेलो मै अपर मुख्य सचिव बोल रहा हूॅ, कैसी तबियत है आपकी, कोई असुविधा तो नही है, उसे बताये। इसी तरह उन्होने सलेमपुर निवासिनी संक्रमित महिला मरीज से भी फोन पर बात किया। कहा कि हेलो प्रणाम मै राजन शुक्ला बोल रहा हूॅ, कैसी तबियत है, रउआं कब से भर्ती बानी, इलाज कैसा चल रहा है, खाने-पीने की व्यवस्था कैसी है, कोई दिक्कत हो तो बताये। महिला द्वारा फोन पर बताया गया कि कोई दिक्कत नही है। इलाज खाने-पीने की व्यवस्था अच्छी है।
*श्री शुक्ला ने* ए0सी0एम0ओ0 डा0 वी0पी0 सिंह को निर्देश दिया कि नियमित अनुश्रवण करते रहें। इलाज आदि में कोई कोताही न हो। उन्होने साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सकों को प्रति शिफ्ट में कम से कम दो बार अवश्य ही वार्डो में राउण्ड लागाये जाने के कडे निर्देश दिये। उन्होने सी0एम0ओ0 को इसे प्रभावी तरीके से सुनिश्चित कराये जाने को कहा। बताया गया कि तीन शिफ्ट में प्रातः 8 से 2 बजे, 2 से रात्रि 9 बजे तथा 9 बजे से प्रातः 8 बजे तक चिकित्सकों एवं स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि एक हजार लीटर का पावर स्प्रे सेनिटाइजर मशीन की उपलब्धता रखी गयी है, जिसके माध्यम से हर समय नियमित रुप से सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जाता है। इस दौरान विद्यालय के प्रिसिंसल प्रीतम मिश्रा भी मिली, जिनसे नोडल अधिकारी ने आनलाईन कक्षा के संबंध में जानकारी किये। उनके द्वारा बताया गया कि आनलाइन शिक्षण का कार्य चल रहा है। सचिव श्री शुक्ला ने स्टाॅफ की सैम्पूलिंग कराये जाने सावधानी रखे जाने के निर्देश दिये। बताया गया कि वर्तमान में इस अस्पताल में कुल 55 संक्रमित का इलाज चल रहा है, जिसमें 15 महिलाये है।
*इसके उपरान्त अपर मुख्य सचिव* उमानगर वार्ड में स्थित बेदांक मल्टी स्पेसिलिटी हास्पिटल में प्रस्तावित कोविड एल-2 हास्पिटल की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुॅचे। इस अस्पताल में आस्था एवं पैनेसिया ग्रुप द्वारा एल-2 अस्पताल संचालित किये जाने की तैयारी चल रही है। उन्होने सभी सुविधाओं सहित दो दिन के अन्दर इस अस्पताल को चालू किये जाने का निर्देश दिया। इस अस्पताल में विधुत कनेक्शन दिये जाने हेतु अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देश दिया। बताया गया कि इसमें आक्सिजन, वेन्टिलेटर सपोर्ट सहित अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधायें उपलब्ध होगी। उन्होने एक लगे वेन्टिलेटर मशीन की गहनता से परताल की। उसके कार्य प्रणालियों केे संबंध में जाना।
श्री शुक्ला जिला चिकित्सालय के एल-2 अस्पताल का निरीक्षण किये। साफ-सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समुचित रुप से रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होने इसमें स्थापित शौचालय आदि की भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होने आइसोलेशन वार्ड में स्थापित ट्रू नाॅट जाॅच केन्द्र में पहुॅच कर प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी की। बाहर नाली का स्लेप टूटा होने पर भी नाराजगी जताई और सी0एम0एस0 को उसे ठीक कराये जाने का निर्देश दिया। एम0सी0एच0विंग का निरीक्षण किया। दो दिन के अन्दर सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए तैयार किये जाने का निर्देश दिया। बताया गया कि इस अस्पताल में 200 बेड एल-1 के तथा 100 बेड एल-2 स्तर के लगाये जायेगें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आलोक पाण्डेय को सभी आवश्यकताओं को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश उन्होने दिया। उन्होने जिला चिकित्सालय के एल-2 हास्पिटल का प्रभावी अनुश्रण सी0एम0एस0 डा0छोटेलाल को किये जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी अम्बिका राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, ए0सी0एम0ओ0 डा0सुरेन्द्र सिंह, डा0 वी0पी0सिंह, डा0आर0के श्रीवास्तव, ई0ओ0 नगरपालिका सत्य प्रकाश सिंह, डी0सी0पी0एम0 राजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित स्वास्थ्य विभाग से जुडे जन उपस्थित रहे।