मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया सदर कोतवाली के पुरवा मेहड़ा गांव के एक बगीचे में एक युवती का शव बुधवार की सुबह मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा मेहड़ा गांव के पश्चिमी छोर पर एक बगीचा है जिसमें आसपास के घरों का पानी जाता है । देवरिया-गोरखपुर मार्ग से एक लिंक रोड बागीचा होकर गांव के तरफ जाती है। लिंक रोड पर प्रतिदिन युवक और वृद्ध टहलते हैं। बुधवार की सुबह टहलने निकले युवकों ने शव देख कर शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल राजू सिंह ने बताया कि अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है युवती के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।