मृत्युंजय प्रसाद की रिपोर्ट
सोहनपुर,देवरिया। बनकटा विकास खण्ड के जमनटोला गांव में स्थित सुधन शाह बाबा का सालाना उर्स सोमवार की रात अकीदत के साथ मनाई गई।इस दौरान बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मुल्क व समाज के लिए अमन व शांति की दुआएं मांगी गई।मुस्लिमों के अलावा हिन्दू बिरादरी के लोगों ने भी बाबा के मजार पर पहुंचकर मन्नतें मांगी।हालांकि कोरोना का खौफ लगने वाले उर्स पर भी दिखा।अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष काफी कम भीड़ दिखी।वहीं कव्वाली का कार्यक्रम भी नहीं हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1966 से यह उर्स लग रहा है।इस कार्यक्रम में सभी जाति के लोगों का सहयोग रहता है।इस दौरान मुख्य रूप से बनकटा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख पद के भावी प्रत्याशी समाजसेवी जटाशंकर सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है।उन्होंने आयोजन कमेटी को धन्यवाद दिया।यहां मुख्य रूप से कवि व पत्रकार मकसूद अहमद भोपतपुरी,रमाशंकर प्रजापति, यूसुफ अली अंसारी,मुहम्मद हदीश, डॉ सिराजुद्दीन, जैनुद्दीन, मुस्ताक, अनवर, किफ़ायत, इमरान, इरफान, मु० कैफ, हारून, ग्यासुद्दीन, इम्तियाज, अरशद, अफरोज, फिरोज, नसीम, खुर्शेद, सद्दाम, तौफीक, मनव्वर, तसववर, मुनीर, मुनीब, इमामुद्दीन, ऐनुल्लाह, आबिद, साजिद, जावेद, अमजद, अली हुसैन, नसरुल्लाह, अजहर, शहादत, इस्लाम, अकरम, शफी आलम, बबलू, मोनू, सोनू आदि मौजूद रहे।