मुज़फ्फरनगर।कप्तान अभिषेक यादव ने जनपद में 0 ड्रग्स अभियान को चलाया हुआ है जिसकी जबरदस्त प्रशंसा उनके उनके आला अधिकारी व जनपद की जनता भी कर रही है तो वही इसी अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए अवैध नशे के कारोबार पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए जानसठ थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा वे उनकी टीम दमदार कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं तथा वही बबलू सिंह वर्मा अवैध शराब का कारोबार वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए आज भी एक सराहनीय कार्य को अंजाम देते हुए अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों को जेल भेजने में कामयाब रहे
तो वही भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का साजो सामान सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए दो अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं पकड़े गये अवैध शराब की कीमत लगभग 07 लाख रूपये बताई जा रही हैं। बताया जा रहा हैं की थाना जानसठ पुलिस द्वारा दिनांक 15.12.2021 को कवाल के पास से सरदार के बाग से अवैध शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा वही गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार से जानसठ पुलिस को पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह एवं उसके अन्य साथी मोदीनगर जनपद गाजियाबाद में स्थित श्रीनगर कालोनी निकट अम्बर सिनेमा के पास फैक्ट्री चलाकर अवैध शराब का कारोबार चलाते है
जिसपर आज थानाप्रभारी जानसठ बबलू सिंह वर्मा व उनकी टीम ने दबिश देकर श्रीनगर कालोनी निकट अम्बर सिनेमा के पास से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम मुकेश कुमार पुत्र स्व0 मूलचन्द सैनी नि0 गांव बदनौली थाना खरखौदा जिला मेरठ हाल पता गली नं0 04 शिवपुरी कस्वा व थाना मोदीनगर गाजियाबाद व मौनी उर्फ मनीषा उर्फ मोनीका पत्नी संजय कुमार उर्फ कृष्ण नि0 श्रीनगर कालोनी नियर अम्बर सिनेमा कस्वा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद है।जिनसे थाना जानसठ पुलिस ने 320 ली0 कच्ची शराब,05 लीटर अपमिश्रित शराब,880 पव्वे अपमिश्रित शराब,216 रेपर तोहफा मार्का,448 बार कोड प्लास्टिक के डिब्बे में,56 रेपर करीना मार्का प्लास्टिक के डब्बे मे,20 रेपर मिस इन्डिया मार्का,9500 प्लेन ढक्कन,प्रिन्टेड 1000 ढक्कन,02 किलो यूरिया,एक प्रिन्टर,02 ढक्कन प्रिन्ट करने वाली मशीन, 09 प्रिन्टर डाई, ढक्कन के पैकट को सील करने की एक मशीन,शराब बनाने का अन्य सामान, जारी कागजात बरामद-आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि भी बरामद किये हैं।