ब्यूरो तुषार शुक्ला
जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बे में स्थित कब्रस्तान अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। जहाँ एक तरफ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अल्पसंख्यको की वफ्फ प्रोपर्टी को सहेजने का काम कर रही है, तो वही दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी है, जिनका देखभाल के अभाव में बदहाल होती जा रही है। मैगलगंज कस्बे में स्थित कब्रस्तान में पिछले काफी समय से नल की मरम्मत व उजाले के लिए उचित इंतजाम की मांग होती रही है। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से हर बार ठण्डे बस्ते में डाल दी जाती रही।
इन समस्याओं को देखते हुए एसडीपीआई कार्यकर्ताओ ने ग्राम प्रधान को कब्रस्तान के सौंदर्यीकरण को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मिलने के बाद ग्राम प्रधान अजीत सिंह ‘सोनू’ ने जल्द ही काम कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में प्रमुख से नल मरम्मत, स्ट्रीट व सोलर लाइट, मिट्टी पटान, गेट के ऊपर टिन शेड, साफ – सफाई व दीवारों की रंग रोगन की मांग की गयी।