ब्यूरो तुषार शुक्ला
निघासन खीरी-रकेहटी में बाजार के पास दंगल का आयोजन किया गया।दंगल में भाग लेने के लिए सीतापुर,भदेड पीलीभीत,बहराइच,लखीमपुर, आदि जिलों से पहलवान पहुँचे, और दंगल प्रतियोगिता में भाग लिया।दंगल में छोटे व बड़े पहलवानो ने भाग लिया,दंगल प्रतियोगिता में कुल 52 पहलवानो के बीच मे मुकाबला हुआ।जिसमे से 22 पहलवानो की बीच बराबर का मुकाबला रहा और 15 पहलवानो ने अपना अपना दांव पेंच लगाकर जीत हासिल की दंगल कार्यक्रम में पहुँचे दिग्विजय गुप्ता जिनका जोरदार स्वागत किया गया।और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजक सोनू बाथम,संतोष गुप्ता,आलोक गुप्ता, विवेक गुप्ता,नाथू पहलवान,रमेश चंद्र तिवारी,जसपाल सिंह,मुकेश कनौजिया,सोयब अंसारी,अमन कनौजिया,मुकेश कनौजिया, अट्टा कनौजिया, जितेंद्र कनौजिया, अशोक कनौजिया, रिंकू बाथम,मोनू बाथम समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।