अमरिया, पीलीभीत-अमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैंचू टांडा में हजरत दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह का सात रोज़ा सालाना उर्स रविवार से शुरू हो गया उर्स का आगाज ग्राम प्रधान हसीब अंसारी द्वारा फीता काट कर किया गया।
हजरत दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह का उर्स हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यहां पर हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उर्स में शामिल होते हैं अपनी मुरादों से झोलिया भरते हैं। क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारो की तादाद में अकीदतमंदों की भीड़ जुटती है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शुक्ला और मेला इंचार्ज वरिष्ठ उप निरीक्षक सिद्धार्थ उपाध्याय मेला कमेटी से जुड़े सगीर अहमद, नसीम अहमद, मेहंदी हसन, मोहम्मद फईम, रफीक अहमद, बाबू हाजी, पप्पू लोधी, छदम्मी लाल, सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।