अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
नवाबगंज दबंगों ने घर के अंदर घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर दी। मां के द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने मां-बेटी को मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त मां-बेटी ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदन निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया शुक्रवार सुबह वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी। उसी समय गांव के ही दबंग उसके घर में घुस आए और उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करने लगे। जानकारी होने पर महिला चीखती चिल्लाकर घर में दौड़ी और छेड़छाड़ विरोध किया, तो दबंगों ने महिला व उसकी पुत्री के साथ जमकर मारपीट की तथा जानमाल की धमकी देकर भाग गए। पीडि़त महिला ने थाना पुलिस को दीपू सिंह, लक्ष्मण सिंह पुत्रगण अवधेश निवासी नगला चंदन के विरुद्ध तहरीर दी। थाना पुलिस ने पीडि़ता को मामले की जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।