संदीप कुमार की रिपोर्ट
लोहाटी सरैया में स्थित काॅलेज बाबू रामचन्द्र सिंह काॅलेज आफॅ फार्मेसी में 25.07.021 दिन रविवार को विद्यार्थी अरूण कुमार अपनी बाइक अपाची UP41AF2087 से प्रैक्टिकल देने के लिए आया था।विघार्थी अरूण कुमार ने कालेज के पास ही बाईक खड़ी करके प्रैक्टिकल देने के लिए काॅलेज के अन्दर चलें गयें। लेकिन विधार्थी अरूण कुमार ने कालेज के बाहर आये लगभग एक बजे तो देखा मेरी बाइक उस स्थान पर नहीं है। विधार्थी अरूण कुमार ने इधर उधर बहुत देखा खोज बीन भी की लेकिन सफलता हाँथ नहीं लगीं।तश्पचत विधार्थी अरूण कुमार ने सैदपुर चौकी में जा कर एक दरख्वाश बाइक खो जाने की लगाई ।अब देखना यह है कि विधार्थी अरूण कुमार की चोरी हुई बाइक कब तक मिलती हैं।