देवेश कटियार की रिपोर्ट
कन्नौज के छिबरामऊ के चौधरियान मोहल्ले में मंगलवार देर रात दो पक्षो में हुए संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। घटना में दो लोग घायल हैं। घायलों का 100 शैय्या चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
घटना के सम्बंध में अयाज अहमद एडवोकेट ने बताया कि मेरा बेटा घर के बाहर बैठा था। उसी समय पड़ोस के ही इरशाद, जुल्फकार, शानू व शीबू आये और मेरे बेटे से बदतमीजी करने लगे।
तभी मेरा 23 वर्षीय भांजा सोहेल उर्फ सोनू पुत्र सनाउद्दीन व मेरे भाई फय्याज व जीशान आ गए। आरोपी पक्ष ने एक राय होकर मेरे भांजे व भाइयो पर हमला कर् दिया।
गभीर रूप से घायल भांजे व भाइयो को लेकर 100 शय्या चिकित्सालय गए। वहां उपचार के दौरान सोहेल उर्फ सोनू ने दम तोड़ दिया। देर रात तक परिजन थाने में तहरीर देने को डटे हुए थे।परिजनों ने पुलिस पर कोई सहयोग न करने का आरोप लगाया है।