चेयरपर्सन सबिया निशात उर्फ़ रेशम खान ने रमजा़न के मद्देनजर ली विशेष बैठक
शादाब जफर शादाब की रिपोर्ट
बिजनौर। रमज़ान के मुबारक महीने के मद्देनज़र नजीबाबाद की कर्मठ विकास नेत्री चेयरपर्सन सबिया निशात उर्फ़ रेशम खान ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के अधिकारीयों व कर्मचारियों की मीटिंग लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार कर निर्देशित किया । इस में मुख्य रूप से शहर में समय पर जलापूर्ति निर्बाध तरीके से चालू रखी जाना, बिजली कटौती के मद्देनज़र सभी टुबवेल्स पर जनरेटर की व्यवस्था कर दी गयी गयी है, शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए रोस्टर बना कर नियमित रूप से कीटनाशक व सैनिटाईज़ करने का काम युद्ध स्तर पर जारी रखा जाएगा । याद रहे कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद से हर रोज़ शहर के विभिन्न मौहल्लो मै कीटनाशक का छिड़का व सैनिटाईज कर संक्रमण को रोका जा रहा हैं वहीं जरूरत मंदो को खाना और राशन भी शासन के सहयोग से पहुंचाय जा रहा है ।
नजीबाबाद के जिम्मेदार लोगों और नागरिको से चेयरपर्सन ने अपील की है के वो अपने अपने घरों में ही रह कर नमाज़, और घरों में ही तराबीह की नमाज़ का एहतमाम करें। सडको, मौहल्लो मैं जमा ना हो, लॉकडाउन का उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार पालन करें, अपने पास पडोस के गरीबों का ध्यान रखें, रमज़ान के रोज़ो और नमाज मैं देश की तरक्की और कोरोना जैसी बीमारी से हम को अल्लाह महफूज रखे दुवायें करें ।