रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शानू गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए सात सूत्रीय आग्रह पत्र में बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी पर लोगों को बचाने के लिए 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉक डाउन देश में घोषित किया था तथा आगामी समय पर लाकडाउन बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है जिसमें व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान अपनी फैक्ट्रीयाँ बंद रखने के लिए भी आपने आग्रह किया गया था व व्यापारियों से यह भी कहा कि अपने कर्मचारियों को व्यापार बंद होने पर भी पूरी वेतन देने की बात कही थी जिसमें हम जानना चाहते हैं कि आपने देश के छोटे व मध्यम व्यापारी भाईयों के लिए कौन से सहयोग की प्लानिंग की हुई है ,बलिदान तो आपने मांग लिया चूंकि बंदी तो लागू है,किराना,दवा,फल,सब्जी,दूध को छोड़कर सारे व्यापार पूर्णतया बंद है l
श्री गुप्ता ने कहा कि व्यापारी कैसे जिंदा रहेगा व्यापारियों के लिए कहीं भी राहत नहीं है। अगर उपरोक्त सभी मदों में राहत मिल जाए तो हम व्यापारी 3 मई क्या आगे भी देश हित में अपने व्यापार बंद रखने में पीछे नहीं है हर कदम हर वक्त आपके साथ हैं l
भेजे गए आग्रह पत्र में 7 सूत्रीय माँगो पर विशेष आग्रह किया गया है जो इस प्रकार हैं l
श्री गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन कम्पनियाँ जो इस वैश्विक महामारी के संकट में भारत वासियों की कोई भी मदद नहीं कर सकी । ऐसी विदेशी कंपनियों को भारत में पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाए तथा भारत के छोटे व मध्यम वर्गीय खुदरे व्यापारियों को प्रोत्साहन दिया जाए तथा सरकार द्वारा मदद करके व्यापारियों को पुनः खड़ा किया जाए । सभी कमर्शियल और घरेलू बिजली बिल अगले 3 माह के लिए 50% कर दिए जाए तथा कम्पनीज व फर्मों को अगले 6 महीने के लिए जीएसटी का 50%ही भुगतान करने जैसी योजना बने।
*3* – अगले 6 महीनों के लिए सभी प्रकार के ब्याज माफ किए जाए।
*4-* हर प्रकार की ईएमआई को अगले 6 महीने के लिए बिना ब्याज के रोक दिया जाए।
*5-* कर्मचारी का पीएफ के भुगतान में भी राहत हो और अगले 6 माह तक इसका भुगतान सरकार करे।
*6-* प्रॉपर्टी कर वित्तीय कर 2020-21 के लिए 50% तक घटा दिया जाए।
*7-* अपनी जमा पूंजी खाने वाले छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए राहत पैकेज बनाया जाए तथा किराना,दवा,फल,सब्जी, व्यापारियों को कर्मयोगियों की लिस्ट में अंकित किया जाए एवं सुरक्षा हेतु 50 लाख का बीमा कवच दिया जाए ।
श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है व यह कहा है कि हम व्यापारियों को आप पर गर्व है जैसे आप किसानों को बाढ़ और सूखे के समय राहत आपदा देते है ,यह समय हम व्यापारी भाईयों के लिए भी किसी विषम आपदा से कम नहीं है।