रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट -मोस्ट युवा जागृति संस्थान के संस्थापक कैलाश बौद्ध के पुत्र के जन्म दिन पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर संघर्ष करने वाले कलममकारों एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को सुरक्षा हेतु तैयार मास्क एवं अंगौछा देकर सम्मानित किया गया। नौवे जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रिंस बौद्ध द्वारा वैश्विक महामारी कोरोनावायरस लाक डाउन के चलते खबरों के प्रति सूचना मिलते ही संघर्ष करने वाले पत्रकारों एवं बुजुर्गों को निशुल्क मास्क वितरण कर अंगोछा भेंट करते हुए सम्मानित किया। मोस्ट युवा किचन में लगातार खाना बनाने में सहयोग करने वाली बालिका अनीता देवी को अंग वस्त्र एवं चांदी के पायल बिछिया देकर संस्थापक की पत्नी समाजसेवी सुमन बौद्ध ने सम्मानित किया वही दूरदराज गांव में खाना भेजने में सहयोग करने वाले राम सिंह, दिनेश, को अंगोछा देकर सम्मानित किया गया। संस्थापक कैलाश बौद्ध ने बताया बच्चे का जन्मदिन कोरोना वायरस लाक डाउन मेअसहाय पीड़ित गरीबों की सेवा के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर संस्था के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष छोटे लाल कोटर्य, पत्रकार सेवा समिति के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा वरिष्ठ पत्रकार जिला महासचिव अशोक नामदेव, जिलाध्यक्ष एवं पत्रकार बंशी लाल साहू आरटीआई एसोसिएशन चित्रकूट रमेश रैकवार ब्लॉक अध्यक्ष पहाड़ी समाजसेवी शारदा प्रसाद विश्वकर्मा प्रवक्ता रामप्रसाद जानकी शरण गिरधारी छेदीलाल रामखेलावन को निशुल्क मास्क एवं अंगोछा देकर सम्मानित किया गया।