रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट– महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत जहां सरकार गरीब लोगों को रोजगार मुहैया कराने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी से सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है ग्राम पंचायतों में मानक विहीन कार्य कराते हुए निर्माण कार्य कराए गए हैं जो समय अवधि से पहले ही ध्वस्त होने लगे हैं l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है मानिकपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ऊंचाडीह का l
जहां पर विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी देखते ही बनी है वित्तीय वर्ष 2016 /17 में ग्राम पंचायत में लगभग 12.53 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराए गए थे जिसमें वृक्षारोपण, अनिल पुत्र चुनका के खेत में स्पिल वे का निर्माण ,राजकुमार पुत्र चुनकावन के खेत में स्पिल वे का निर्माण, छोटू पुत्र कुनिया के खेत में स्पिलवे का निर्माण, दुर्गा पुत्र कुनिया के खेत में स्पिलवे का निर्माण ,राम दुलारे पुत्र छोटेलाल के खेत में स्पिलवे का निर्माण, मंगलिया पुत्र चुनका के खेत में स्पिलवे का निर्माण ,राममिलन पुत्र चुनका के खेत में स्पिलवे का निर्माण व राम आसरे पुत्र श्री केशन के खेत में मेड़बंदी कार्य व इंद्रभान कोल के घर से पंकज सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण कराया गया था l वही वित्तीय वर्ष 2017 /18 में 8.09लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराए गए थे जिसमें चमरौहां में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण, प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण ,इंद्रभान कोल के घर से पंकज सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कराया गया था l
वहीं वित्तीय वर्ष दो 2018 /19 में लगभग 16.74 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराए गए थे जिसमें वृक्षारोपण, कड़ी बराह चैकडैम नाला में सिल्ट सफाई व गहराई करण, कड़ी बराह चैकडैम नाला में मरम्मतीकरण कार्य, माता प्रसाद/ राधेश्याम पुत्र राम सिया के खेत में मेड़बंदी कार्य ,कड़ी बराह में चैकडैम मरम्मत कार्य, भगवानदीन पुत्र शंभुआ के खेत में स्पिलवे निर्माण, भैया लाल पुत्र महाजन के खेत में स्पिलवे निर्माण, प्रशांत सिंह पुत्र महेश सिंह के खेत में मेड़बंदी व स्पिलवे निर्माण, शिव मोहन के घर से सुनील के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण ,राजा के घर से प्राथमिक विद्यालय तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण, पवन के घर से छोटे लाल गुप्ता के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण व राम गरीब के घर से सुरेंद्र पयासी के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण कराया गया था वही वित्तीय वर्ष 2019/20 में लगभग 21.77लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराए गए थे जिसमें स्थाई पशु आश्रय केंद्र निर्माण ,एम डी एम किचन शेड निर्माण ,सुखी नंद पुत्र शिरोमण के खेत में स्पिलवे का निर्माण, रन्नू सिंह के खेत में स्पिलवे का निर्माण ,जानकी सिंह के खेत में स्पिलवे का निर्माण ,अशोक के खेत में स्पिलवे का निर्माण, मटरू पुत्र राम भजन के खेत में स्पिलवे का निर्माण, राम भजन पुत्र छितानी के खेत में स्पिलवे का निर्माण ,अंगनू पुत्र कल्लू के खेत में स्पिलवे का निर्माण ,रत्नेश पुत्र गुरु प्रसाद के खेत में स्पिलवे का निर्माण,सिया नारायण पुत्र गुरुप्रसाद के खेत में स्पिलवे का निर्माण, राज बहोर पुत्र राम जी के खेत में स्पिलवे का निर्माण, रमेश पुत्र मोती के खेत में स्पिलवे का निर्माण ,राम लखन पुत्र मोती के खेत में स्पिलवे का निर्माण, अनिल के खेत में स्पिलवे का निर्माण, शिव पियारे पुत्र शिवधनी के खेत में स्पिलवे का निर्माण, मैकू पुत्र राम बहोरी के खेत में स्पिलवे का निर्माण व चमरौहां में फूलचंद के घर से मोहित के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण व चरकौहा पोखरी तालाब में इनलेट का निर्माण कराया गया था l
जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया था इन निर्माण कार्यों में तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक की मनमानी खूब देखने को मिली थी जहां पर तकनीकी सहायक ने मानक विहीन कार्यों की एमबी कर सरकारी पैसे का बंदरबांट करवाया था l