संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम जंगल में बकरियां चरा रही एक दस साल की बच्ची के साथ दो नाबालिग लड़कों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचन्द्र चौरसिया ने कहा, “एक दस साल की बच्ची मंगलवार शाम करीब पांच बजे 12 और 15 साल के दो लड़कों के साथ जंगल में बकरियां चरा रही थी। तभी दोनों किशोरों ने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।”
दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर उन्होंने बताया, “देर शाम जब बच्ची अपने घर पहुंची, तब परिजनों से यह घटना बताई। इसके बाद परिजन पीड़ित बच्ची को लेकर थाने आए और एक बजे रात मुकदमा दर्ज हुआ।”
एसएचओ ने कहा, “आज पीड़ित बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया गया, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। घटना के बाद से दोनों नाबालिग आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।