जब अपने ही बच्चों पर बरपाने लगे कहर तो मासूम किससे मांगें मदद
रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट– बाल संरक्षण व बाल अधिकार के लिए सरकार द्वारा कई कानून बनाए गए जिससे इन मासूमों को न्याय मिल सके लेकिन आज भी इन मासूमों को उनके ही जिम्मेदार अभिभावकों द्वारा मारा पीटा जाता है जिसके चलते यह नौनिहाल मदद के लिए जाएं तो कहां जाएं l
जब इन मासूमों पर ढाए गए कहर की हकीकत पुलिस प्रशासन के जिम्मेदारों से की जाती है तो वह भी घर का मामला होने के चलते मामले में हीलाहवाली करते हुए नजर आते हैं जिसके कारण इन मासूमों पर हो रहे अत्याचार पर लगाम नहीं लग पा रही है यह मासूम रोते बिलखते व हर दर्द सहते हुए खामोश रह जाते हैं जिसके चलते इनके ऊपर और ज्यादा अत्याचार होने लगता है l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है मऊ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खंडेहा का
ग्राम पंचायत खंडेहा निवासी लछिया पत्नी छोटकू चमार ने कोतवाली प्रभारी मऊ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि दिनांक 13 /05/ 2020 को लगभग शाम 4:00 बजे मेरा पति छोटकू शराब पीकर पहले मुझे मारा पीटा फिर मेरा बचाव करने आई मेरी लड़की शकुंतला उम्र 14 वर्ष को मारा पीटा व मुझे व मेरी मासूम बेटी को गाली गलौज करते हुए बुरी तरह से पिटाई की वह जान से मारने की धमकी दी l
दिनांक 14 /05/2020को जब सुबह मैं मिट्टी लेने बाहर चली गई तो लगभग 8:30 बजे सुबह शकुंतला को मेरे शराबी पति द्वारा जमकर मारा पीटा गया व बुरी बुरी गालियां दी गई जब मैं वापस आई तो शकुंतला को घर पर नहीं पाया जिसके कारण मैं इधर-उधर पूछताछ की तो कुछ पता नहीं चल पाया जिसके कारण मैं काफी परेशान रही व इधर-उधर ढूंढने पर भी मेरी बेटी का पता नहीं चल पाया lबच्चों से पूछने पर बताया गया कि पापा ने शकुंतला दीदी को बहुत मारा पीटा है जिसके कारण वह घर से चली गई है l
बच्ची पर हुए अत्याचार को लेकर पीड़िता लछिया ने कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है l
सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि अपने ही अभिभावकों की मार व उत्पीड़न झेलने वाली शकुंतला कहां गायब हो गई यह किसी को पता नहीं है l
ऐसे कई मामले देखने व सुनने को मिले हैं जहां पर अभिभावकों द्वारा नौनिहाल बच्चों को बेरहमी से मारा पीटा जाता है व जब बच्चे घर छोड़कर चले जाते हैं तो एक बड़ी अनहोनी का शिकार हो जाते हैं l
सबसे बड़ी संदिग्धता यह नजर अा रही है कि कहीं पिता ने ही तो बच्ची को कहीं गायब नहीं कर दिया है l बताते चलें कि गत माह पूर्व ही खंडेहा ग्राम पंचायत में ही एक मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया गया था जिसकी जांच होने पर पता चला कि उसके अपने ही बेरहमी से मौत के घाट उतारे थे जिस पर पुलिस प्रशासन ने कातिलों पर सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजने का काम किया था अब देखना यह है कि पीड़िता लछिया को अपनी बेटी सही सलामत मिल पाती है या फिर उसके साथ भी कोई अनहोनी घटना घटित हो गई है l