एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं दर्ज हुई एफ. आई. आर.
रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म l
घटना के एक माह बीत जाने के बाद नहीं दर्ज हुई एफ आई आर l दर्द से कराहती बच्ची का महिला पुलिस कर्मियों ने किया था परीक्षण l
उप निरीक्षक तपेश मिश्रा ने पीड़िता व पीड़िता की मां को थाने से भगाया l पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से मिलने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही l
पीड़िता लगा रही कोर्ट कचेहरी के चक्कर l अभी तक नहीं मिला न्याय, दबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने गांव छोड़ा l पीड़िता व पीड़िता की मां जान माल का बता रही खतरा l
पीड़िता व पीड़िता की मां से मिले भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय सिंह राणा l पीड़िता का जाना हाल, पीड़िता की हालत गंभीर l जिलाध्यक्ष ने जल्द कार्यवाही करवाने का दिया आश्वासन l