रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट चित्रकूट एवं मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशकचित्रकूट धाम मण्डल सी.एल. चौरसिया के कुशल निर्देशन में डी एल एड 2017 व 2018 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर तथा 2019 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ व्यवस्थित और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गयीं। कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन किया गया। छात्र-छात्राओं को दूर-दूर बैठाया गया था। सेनेटाइजर का भी प्रयोग किया गया है।सभी परीक्षार्थी मास्क लगाये हुये थे।प्रवेश द्वार पर केंद्र व्यवस्थापक डाॅक्टर रणवीर सिंह चौहान और डायट प्रवक्ता एवं पर्वेक्षक मोहित सिंह की मौजूदगी में सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया है।परीक्षा संपन्न कराने के लिए 10 कमरों में बैठने की व्यवस्था की गई थी।
केंद्र व्यवस्थापक डाॅक्टर चौहान ने बताया कि 5 नवम्बर से 11 नवम्बर तक ये परीक्षाएं सकुशल संपादित कराई गई ।डायट पवक्ता राजेश उपाध्याय ने बताया कि 2018 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर एवं 2017 बैच के परीक्षार्थियों के चतुर्थ सेमेस्टर के बैक पेपर की परीक्षा प्रराम्भ हुई जिसमें 2018 बैच के 354 में 353 तथा 2017 के दो परीक्षार्थी बैंक पेपर के परीक्षा में सम्मिलित हुए। पर्वेक्षक के रूप में डायट प्रवक्ता मोहित कुमार सिंह मुस्तैद रहे। डायट प्राचार्य व एडी बेसिक सी एल चौरसिया जिला विद्यालय निरीक्षक बलि राज राम, डायट प्रवक्ता अखिलेश पांडेय राजेश उपाध्याय संतोष कुमार शिव प्रसाद सिंह परीक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नकल विहीन परीक्षाएँ व्यवस्थित ढंग से संपादित होते पाई और खुशी जताई। डीआईओएस बलिराज राम के नेतृत्व में परीक्षाओं में सचल दल भी लगातार सक्रिय रहा जिसमें जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रमोद पाल ,कुंवर सिंह, कीर्ति रानी, सोनम पाण्डेय शामिल रहे।
चित्रकूट इण्टर कॉलेज में नकल विहीन सुचिता पूर्ण परीक्षा संपादित कराने में परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास तिवारी.ऋषि कुमार शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला, विवेक तिवारी, रामबचन सिंह, फूलचंद्र चंद्रवंशी, कीर्ति मिश्रा, रंजना, सिंह, लक्ष्मी देवी, शक्ति प्रताप सिंह सेंगर आदि का सराहनीय योगदान रहा।