रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट– विश्वव्यापी कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए पूरे देश में लागू लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अपील पर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर बेजुबानों, असहायों व गरीबों की निरंतर 79 में दिनों तक सेवा यात्रा को चलाने के बाद मंगलवार को विशालकाय वितरण भंडारा के साथ विश्राम दिया गया इस मौके पर लगातार सेवा करने वाले कोरोना कर्म योद्धा राकेश केसरवानी व वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव शक्ति सिंह सिंगर विराट पांडे अरविंद मिश्रा व अजय ठेलिया चालक को प्रशस्ति पत्र व कामतानाथ का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
परिक्रमा मार्ग खोही में आयोजित कार्यक्रम में सांसद आरके सिंह पटेल पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे आर यस यस के जिला प्रचारक राजकुमार जी कामद गिरि मंदिर प्रमुख द्वार के संचालक संत मदन गोपाल दास गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ राम नारायण तिवारी भगवत पीठ के प्रख्यात कथावाचक नवलेश दीक्षित खोही ग्राम प्रधान अरुण त्रिपाठी पूर्व प्रधान अशोक त्रिपाठी व्यापारी नेता शानू गुप्ता शेशू जयसवाल विष्णु गुप्ता व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम केसरवानी सुनील द्विवेदी कथावाचक अंबुज शास्त्री आदि लोगों की उपस्थिति में बेजुबानों को फलों का विशाल भंडारा कराया गया l
सभी अतिथियों ने कहा कि हनुमानजी मंदिर में पूजा अर्चना कर फलों का भोग लगाया इसके बाद श्री राम की वानर सेना को पेट भर आम केला सेव तरबूज टमाटर खिलाया और कामदगिरि की 5 किलोमीटर की परिक्रमा लगाते हुए वानर सेना गौ माता गरीबों असहाय छोटे दुकानदारों भिक्षुओं को फल सब्जियां वितरण कर यात्रा का समापन किया l