रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर के छात्र क्षितिज कुमार ने जिले में पहला स्थान पाकर टॉप किया है यूपी बोर्ड की तुलना में सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट बेहतर आने से मेधावी छात्र छात्राओं के घरों में खुशी का माहौल है अभिभावक व शिक्षक अपने बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन कर रहे हैं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि जनपद में टॉप टेन मेरिट सूची में जवाहर नवोदय विद्यालय अशोक पब्लिक स्कूल कर्वी केंद्रीय विद्यालय कर्वी और सन थॉमस स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है टॉप टेन की सूची में क्षितिज कुमार 97.44 जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर हंस 96.8 प्रियम सोनी 95.6 संत थॉमस के प्रज्वल शुक्ला व मधु यादव95.4 दीवान सिंह 94.8केंद्रीय विद्यालय के शौर्य प्रताप सिंह94.6 APS ke पीयूष सिंह 94.4 नवोदय विद्यालय के रिशु शुक्ला ,एपीएस के साक्षी अनामिका 94.2 हरिओम त्रिपाठी94 व अफरीन ताज व प्रकृति सिंह 93.8 अंक मिले हैं।
इसके अलावा सम्मान सहित प्रथम श्रेणी में श्रुति पांडे आर्य यादव शशांक यादव आशीष कुमार आदि छात्र छात्राएं पास हुए हैं जिनके घरों में खुशी का माहौल है इनमें प्रशासनिक सेवा में कुछ डॉक्टर इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए हैं l