संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। रोटी के बदले दिया जा रहा कोरोना वॉरियर्स का खिताब । वेतन नही मिलने से भुखमरी की कगार पर सफ़ाई कर्मचारी ।
जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के शिकार सफ़ाई कर्मचारी । कोरोना काल में सरकार दे रही ग़रीबो को निवाला । वहीं सफ़ाई कर्मचारियों की नहीं है कोई सुनने वाला ।
साफ़ सफ़ाई व गौवंशो की दिनरात सेवा करने के बावजूद की जा रही अनदेखी । सफ़ाई कर्मचारियों के बच्चों की कब देखने को मिलेगी मुस्कान । जिम्मेदार अधिकारी कब देंगे ध्यान ? आखिर जिला पंचायत राज अधिकारी कब करेंगे सफ़ाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान ? जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबुओं की मनमानी का कब तक शिकार होते रहेंगे सफ़ाई कर्मचारी ?
आखिर अभी और कितनी देर लगेगी सफ़ाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान में.. ?
संजय सिंह राणा, “नया भारत दर्पण समाचार”, चित्रकूट। मो-6393813830