रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट – शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के दलित शोषित किसान पुत्र शिक्षा मित्रों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले जिले के तेज तर्रार शिक्षा मित्र नेता सर्वेश यादव”विद्रोही” की अगुवाई मे मा. मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित अपना दो सूत्री माँग पत्र उप जिलाधिकारी महोदय मा. गणेश प्रसाद सिंह जी के द्वारा सौपा l
शिक्षा मित्र नेता सर्वेश यादव “विद्रोही” ने कहा कि एक ओर जहाँ शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश की सरकार शिक्षको को सम्मानित करने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा को पटरी पर लाने वाले शिक्षा मित्रों का भविष्य दांव पर लगाकर शोषण कर रही है जो प्रदेश की लोकप्रिय सरकार पर प्रश्न चिन्ह है l
उन्होने कहा कि शिक्षा मित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उप मुख्यमन्त्री मा. दिनेश चन्द्र शर्मा जी की अगुवाई मे 18-08-2018 को गठित हाई पावर कमेटी की प्रगति आख्या सार्वजनिक किया जाए l
नन्द किशोर दीक्षित ने कहा कि यदि सरकार समय रहते शिक्षा मित्रों का हित नही करती तो आने वाले समय में शिक्षा मित्र सरकार के पतन मे ताबूत की कील साबित होगा l
संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति मे शिक्षा मित्रों के स्थाईकरण की व्यवस्था करते हुये 62साल 12महीने करते हुये प्रशिक्षित बेतनमान दिया जाये l
शिक्षा मित्र अनिल सोनी, सुरसरि गर्ग, प्रकाश पटेल ने कहा कि आज भी प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता का सारा दारोमदार शिक्षा मित्रों पर ही है क्योंकि शिक्षा मित्र ही प्राथमिक शिक्षा का वो नीव का पत्थर है जिस पर प्राथमिक शिक्षा टिकी हुयी है अगर इस नीव के पत्थर रूपी शिक्षा मित्र को छेड़ा गया तो इमारत जमीदोज हो जायेगी l
इस मौके पर उमेश विश्वकर्मा, सुरेश पांडे, ललित गर्ग, आदि साथी रहे l