रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-गत दिवस जिला अधिकारी श्री शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में 14 जून 2020 को विश्व रक्तदाता दिवस के आयोजन के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता से कहा कि जो लोग स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहे उनका रजिस्ट्रेशन कराले स्वयंसेवी संस्थाओं का विशेष रुप से सहयोग ले। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी कहा है कि जो लोग स्वेच्छा से रक्तदान करना चाह रहे हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन किसी भी समय जिला अस्पताल पर जाकर करा लें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस को देखते हुए कैंप आदि का आयोजन न किया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष स्वैच्छिक रक्तदान माह 14 जून 2020 से 13 जुलाई 2020 तक चलाया जाएगा इसमें अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रक्तदान कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री जी पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी व स्वैच्छिक संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।