रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट- पहाड़ी ब्लॉक मुख्यालय में अवैध तरीके से चल रहे मुर्गा शापों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही सामने आई है जहां पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम सहित पहुंचकर दुकान को सीज करने व लाइसेंस रद्द करने का काम किया है l
पहाड़ी ब्लॉक मुख्यालय में चल रहे मुर्गा शापों पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमित पाण्डेय व खाद्य सुपरवाइजर मनोज गौतम ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए पहाड़ी कस्बा में संचालित मंसूरी मुर्गा शॉप संचालक को नोटिस देते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान हटवाने के निर्देश दिए व पुनः दुकान संचालित होने पर एफ आई आर करवाने की बात कही l
पहाड़ी कस्बे में मंसूरी मुर्गा शॉप मंदिर के बगल में संचालित था जिसको देखते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से हटवाने के निर्देश दिए हैं l
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध मुर्गा शॉप संचालकों में हड़बड़ी मच गई है l