रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का रविवार को समस्त पीएचसी मे आयोजन किया गया, इस दौरान मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं दी गईं। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत चिन्हित परिवारों को गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले मे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्हें निशुल्क दवाएं दी गईं। सभी केन्द्रों पर सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था, जो कि दोपहर बाद तक जारी रहा।
टिकरा पीएचसी से डॉ. विनय द्विवेदी एवं खपटिहा पीएचसी के डॉ. भागवत पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा है, जिसके माध्यम से ब्लॉक के समस्त नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए, रोगों के रोक-थाम एवं नियंत्रण तथा असाध्य रोगों को उनके प्रारंभिक अवस्था में ही चिन्हित किये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इन मेलों में एलोपैथ, होम्योपैथ व आयुर्वेद विधाओं की आवश्यक औषधियां उपलब्ध करा दी गयी हैं। श्री द्विवेदी ने आह्वान किया कि आपका फर्ज है कि आप बेटा व बेटी में फर्क न समझें। माताओं व बेटियों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करायें। जो स्वस्थ्य हैं वह भी जन आरोग्य मेला में जरूर आएं। अपने बेहतर स्वास्थ्य के बारे में जानें। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बेटियों का अभियान चलाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए एनिमिया से बचाना है, ताकि बेटियां आगे चलकर एक स्वस्थ महिला के रूप में समाज को आगे बढ़ाएं।
मेला में ओपीडी सेवाएं, टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया, कुष्ठ रोगों सम्बन्धी जानकारी दी गई। उनकी आवश्यक जांच की गई। रक्तचाप, मधुमेह, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल र्केसर की स्क्रीनिंग तथा फालोअप भी किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण, गर्भावस्था व प्रसव कालीन परामर्ष सेवाएं, संस्थागत प्रसव सम्बन्धी जन जागरुकता, जन्म पंजीकरण, नव जाति एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श सेवाएं, टीकाकरण, परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श सेवाएं, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोक-थाम एवं बचाव की जानकारी देने के साथ ही तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए जन जागरूक का भी कार्य किया गया।
मेले मे MOIC शेखर वैश्य, BCPM शील निधि, BPM धर्मवीर सिंह, RBSK टीम एवं Unicef BMC नजाकत अली, BTO पिरामल फाउंडेशन से शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त स्टाफ नर्स, ANM एवं आशा बहुये मौजूद रही. सभी के सहयोग से मेले मे आने-जाने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया। मौके पर उपजिलाधिकारी मऊ ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।