रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- मिशन नारी शक्ति को मजाक बनाता थाना मानिकपुर l महिला सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा किए गए खास इंतजाम l
जागरूकता अभियान चलाकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन महिलाओं को कर रही जागरूक l छेड़खानी के आरोपी पर मेहरबान थाना प्रभारी l
थाना प्रभारी की लापरवाही से पूर्व में जा चुकी है एक मासूम बच्ची की जान l न्याय नहीं मिलने के चलते पीड़िता ने की थी आत्महत्या l
आरोपी पर दो बार दर्ज़ हो चुके हैं छेड़छाड़ का आरोप l छेड़छाड़ के आरोपी पर पुलिस प्रशासन कब कसेगा शिकंजा l
पत्रकारिता की आड़ में आरोपी कर रहा बचने का प्रयास l पीड़ित महिला को कब मिलेगा न्याय l मानिकपुर कस्बा निवासी दबंग पत्रकार का मामला l