रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट– ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर जहां सरकार हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है ठेकेदारों व सचिव, प्रधान की मनमानी के चलते ग्राम पंचायतों में मानक विहीन कार्य करा कर सरकारी धन का दुरुपयोग मनमाने तरीके से किया जा रहा है l
*ऐसा ही एक मामला सामने आया है कर्वी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भगनपुर का l*
ग्राम पंचायत भगनपुर में शौचालय निर्माण में घोर धांधली सामने आयी है जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी पैसे का जमकर बंदरबाट किया गया है ग्राम पंचायत में शौचालय के लाभार्थियों के नाम का पैसा निकाल लिया गया है लेकिन आज तक शौचालय नहीं मिल पाए हैं वहीं मनरेगा योजना व राज्य वित्त व चौदहवें वित्त योजना के तहत कराए गए कार्यों में धांधली सामने आई है l
जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली है l ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराये गए कार्यों मे जुनियर विद्यालय में इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण, अमीरी के दरवाज़े से भॊला के घर तक इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण व मेन रोड से प्राथमिक विद्यालय के गेट तक हुए इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण में धांधली की गई है l
वही राज्य वित्त व 14 वित्त योजना के तहत कराए गए विद्यालयों के मरम्मतीकरण व हैंडपंपों के मरम्मतीकरण के नाम पर घोर धांधली की गई हैं जहां पर मानक विहीन कार्य कराते हुए सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया है l
ग्राम पंचायत भगनपुर में कराए गए मानक विहीन कार्यो की बिना जांच किए हुए खंड विकास अधिकारी द्वारा कमीशन खोरी करके भुगतान कर दिया गया है l वहीं शौचालय के नाम पर हुए फर्जीवाड़े पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा कमीशन खोरी करते हुए फर्जी फ़ोटो अपलोड़ कर शौचालयों का कोरम पूरा किया गया है l
सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत भगनपुर के विकास कार्यों में सरकारी धन का बंदरबाट करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव व बिना कार्यों की जाँच किये भुगतान करने वाले खण्ड़ विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत के ऊपर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसने का काम करेगा l