रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- श्री मत गजेंद्र नाथ मंदिर रामघाट में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अखंड रामायण तथा कथा का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडेय ने बाल्मीकि रामायण की बिधिवत पूजा अर्चन कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कथा का श्रवण भी किया। तत्पश्चात महंत शास्त्री जी व्यास ने जिलाधिकारी का माल्यार्पण व रामनामी देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उप निदेशक पर्यटन श्री आरके रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री नरेंद्र मोहन मिश्र, पर्यटन अधिकारी श्री शक्ति सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री यशवंत मौर्य सहित अन्य अधिकारी तथा श्री मत गजेंद्र नाथ मंदिर के महंत श्री विपिन बिहारी व पुजारी श्री प्रदीप तिवारी आदि साधु संत मौजूद रहे।