रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री गौरव दयाल ने आज आईटीआई भांगा शिवरामपुर में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर व मनरेगा कन्वर्जेंस से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा विकासखंड करबी के ग्राम पंचायत डिलौरा में कराए गए कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री गौरव दयाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए की प्रतिदिन 300 लोगों का सैंपल जांच के लिए अवश्य भेजा जाए शासन से बार-बार निर्देश प्राप्त हो रहे हैं तथा सभी चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों से खानपान व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
तत्पश्चात आयुक्त ने विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत डिलौरा में मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे ने बताया कि मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत इस डिलौरा ग्राम पंचायत के क्षेत्र में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा खेतों में मेड़बंदी, समतलीकरण, संपर्क मार्ग तथा नालों की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें काफी कार्य कराया जा चुका है और वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है। आयुक्त ने डीसी मनरेगा तथा खंड विकास अधिकारी कर्वी से कहा कि नदी, नालों में वाटर रिचार्जिंग के लिए गड्ढों का काम तत्काल करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अविरल जल अभियान के अंतर्गत जो नदी, नाले चिन्हित किए गए हैं उनमें शत-प्रतिशत मनरेगा योजना के अंतर्गत बरसात के पूर्व तत्काल कार्यों को पूरा करा दिया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी श्री अश्विनी कुमार पांडे, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।