रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार उ0प्र0 भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था चित्रकूट द्वारा आज बुधवार को सुबह 8:30बजे ट्रैफिक चौराहा कर्वी में गरीब मजदूरों ,रिक्शा व ठेलिया चालको को मास्क व साबुन का वितरण किया गया।प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार(I A S)जी के आह्वान पर जिला संस्था में मास्क बैंक, सोप एवं सेनेटाइजर बैंक,ग्रेन बैंक आदि की स्थापना की गई है,जिसमे संस्था से जुड़े पदाधिकारी, स्काउटर गाइडर, रोवर रेंजर के द्वारा मास्क,सोप,अनाज,आदि जमा किया जा रहा है,तथा इन बैंको में जमा सामग्री को गरीबों में वितरित किया जा रहा है,इसी कड़ी में आज 500 मास्क व साबुन वितरित की गई।वितरित किये गए मास्क स्काउट गाइड शिक्षकों व रोवर रेंजरों द्वारा स्वयं निर्मित किये गए है।वितरण की कड़ी आगे चलती रहेगी।बैंको में सहयोग करने वालों में गो0 तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेडी पुलिया कर्वी के रोवर-रेंजर प्रभारी डॉ बंशगोपाल,डॉ सीमा कुमारी व उनकी रोवर रेंजर टीम,संस्था सचिव सुरेश प्रसाद,जिला मुख्यायुक्त बलिराज राम,जिला स्काउट कमिश्नर डॉ रणवीर सिंह चौहान, जिला गाइड कमिश्नर कमला साहू,रामप्रसाद यादव,श्यामबिहारी सिंह,अवधबिहारी सिंह,अर्चना यादव,आराधना सिंह,मइयादीन पटेल,मोहनलाल दीन, प्रेमचंद,साकेत बिहारी शुक्ला, रामकुमारी, अनिल कुमार सिंह,राजकुमार सिंह,सतेंद्र सिंह,शहनाज बानो, अनुरंजना सिंह,कन्या इ0 का0 मऊ के प्रबंधक सुंदरलाल सुमन,सहित राकेश केशरवानी सदस्य जिला कार्यकारिणी भाजपा चित्रकूट शामिल है,अभी आगे अन्य सहयगियो के सहयोग की अपेक्षा है,।
आज के वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम व सदस्य जिला कार्यकारिणी भाजपा चित्रकूट राकेश केशरवानी ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था हमेशा जनसेवा के कार्यों में आगे बढ़कर हिस्सा लेती है,तथा सभी सहयोगियों की प्रसंशा की।इस अवसर पर संस्था सचिव सुरेश प्रसाद,चि0 इ0 का0 के शिक्षक शंकर प्रसाद यादव,मइयादीन पटेल,मोहनलाल दीन,प्रेमचंद सिंह, श्यामबिहारी सिंह,आराधना सिंह,जानकीशरण,आशीष साहू, रितिक,खुशबू,रेनू वर्मा आदि उपस्थित रहे।