संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट– खण्ड विकास अधिकारी की मनमानी l बिना कार्यों की जांच किये हुए कर रहे भुगतान l भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान व सचिव को बचाने में जुटे खण्ड विकास अधिकारी l
ग्राम पंचायत अतरसुई में प्रधानमंत्री आवासो,शौचालयों व मनरेगा योजना में घोर धांधली करने वाले ग्राम प्रधान पर मेहरबान बीडीओ l
आवास बनवाने के लिए बीडीओ कार्यालय के चक्कर लगाता पीड़ित l दबंगई के बल पर प्रधान नहीं बनवा रहा आवास l प्रधान ने लाभार्थियों के आवासों का पैसा हड़पा l
ग्राम पंचायत अमवा, ढढ़वार व हन्ना बिनैका के विकास कार्यों में लीपापोती करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव को बचाने में जुटे बीडीओ l
आदर्श मनरेगा ग्राम रामनगर व देउँधा में विकास कार्यों में हुई जमकर लीपापोती l ग्राम पंचायत अतरसुई में पत्थर खड़ंजा के पत्थर उखाड़ कर बेचने वाले ग्राम प्रधान पर कब होगी कार्यवाही l
ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी पैसे का बंदरबाट करने वाले खण्ड़ खण्ड़ विकास अधिकारी पर जिला प्रशासन कब कसेगा शिकंजा l
कंटीजेंसी के पैसे का खुला बंदरबाट करने वाले बीडीओ व सहायक विकास अधिकारी पंचायत पर कब कसेगा शिकंजा l
ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में लीपापोती करने वाले भ्रष्टाचारियो का परत दर परत खुलेगा काला चिट्ठा
जल्द होगा बड़ा खुलासा…..
ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में हुई लीपापोती पर संजय सिंह राणा की विशेष रिपोर्ट….
नया भारत दर्पण समाचार पर…