रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट– कर्वी विकास खण्ड मे मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण में जमकर धांधली की गई है जहां तक कई ग्राम पंचायतों में मानक विहीन कार्य कराया गया है वाह कई ग्राम पंचायत है जहां पर बिना कार्य कराए ही भुगतान कर दिया है l
विकास खण्ड के अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत साईपुर माफी में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है जबकि इस डब्ल्यू बी एम रोड़ का भुगतान बिना कार्य कराए ही कर दिया गया हैl
ग्राम पंचायत में लक्ष्मी तिवारी के डेरा बोर से चुनबदिया साहू के घर तक डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण, मेनरोड से लक्ष्मी तिवारी के डेरा बोर की तरफ़ डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण व लक्ष्मी के डेरा बोर के सामने से मेनरोड में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण में ग्राम प्रधान,सचिव व ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी पैसे का जमकर बंदरबाट हुआ है l
भ्रष्टाचार की हद तो तब हो गई जब खण्ड विकास अधिकारी ने कराये गए डब्ल्यू बी एम कार्यों का बिना स्थलीय निरीक्षण किये हुए कमीशन ख़ोरी करते हुए भुगतान कर दिया lभुगतान हो जाने के बाद मानक विहीन कार्य कराकर खानापूर्ति की जा रही है l ऐसी कई ग्राम पंचायतें हैं जहाँ पर कई जगहों पर कार्य नहीं हुआ है लेकिन भुगतान कर दिया गया है l
डब्ल्यू बी एम रोड़ के निर्माण में जमकर कमीशन ख़ोरी का खेल किया गया है l खण्ड विकास अधिकारी ने कमीशनखोरी के चलते एक ही ठेकेदार के नाम पर कई भुगतान किये हैं l
कर्वी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतसाईपुर माफ़ी बनाई जा रही डब्ल्यू बी एम रोड़ में खण्ड विकास अधिकारी की सह पर घोर धांधली की जा रही है l
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में सरकारी धन का बंदरबाट करने वाले खण्ड़ विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक के ऊपर जिला प्रशासन कब कार्यवाही करने का काम करेगा l