संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट-प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन, जनपद नोडल अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह प्रथम ने आज हवाई पट्टी विस्तारीकरण का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुराने रेनवे, नए रनवे के निर्माण, बाउंड्री वाल, फायर स्टेशन, पार्किंग, टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रेन आदि कार्यों को देखा। उन्होंने राइट्स संस्था के अधिकारियों व एयरपोर्ट के अधिकारियों को निर्देश दिए की हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के निर्माण पर जिन जिन कार्यों की जो समय सीमा तय की गई है उसी के अनुसार पूर्ण कराया जाए उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता शासन की मंशा के अनुरूप रहे इसका विशेष ध्यान दें। प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडेय से कहा कि आप लगातार इसकी मानिटरिंग करते रहे कोई समस्या हो तो अवगत कराएं ताकि शासन से उसका निस्तारण कराया जा सके। इस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना है ताकि पर्यटकों का आवागमन हो सके और यहां के लोगों को भी लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव नमामि गंगे उत्तर प्रदेश शासन श्री शत्रुघ्न सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री अश्विनी कुमार पांडेय, तहसीलदार कर्वी श्री दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।