रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-माननीय मंत्री नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता, नंदी जी, व मां मुख्यमंत्री जी के विशेष सचिव श्री सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश शासन ने आज हवाई पट्टी के विकास कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कर्वी में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान राइट्स लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि हवाई पट्टी विस्तारीकरण में 25 सौ मीटर रनवे में से 16 50 मीटर पर मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है मिटटी कार्य के ऊपर जीएसबी लेयर का सोलह सौ मीटर में कार्य पूर्ण किया जा चुका है जीएसबी लेयर के ऊपर डब्लू एमएम लेयर का 12 सौ मीटर कार्य पूर्ण हो गया है डब्ल्यूएम एम के ऊपर 604 मीटर विटुमिन का कार्य किया गया है विटुमिन के ऊपर डीबीएम का 604 मीटर का कार्य पूर्ण है 55 00 मीटर बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में 11 सौ मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य प्रगति पर है 17 सौ मीटर पेरीफेरल रोड का कार्य पूर्ण हो चुका है अंडरग्राउंड टैंक निर्मित हो चुका है फायर स्टेशन में फिनिशिंग तथा अन्य कार्य प्रगति पर है ऐप्रन एरिया का कार्य प्रगति पर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि रनवे पर 75 मीटर मिट्टी का कार्य अभी तक पूर्ण किया गया है ऐप्रन का 90% कार्य पूर्ण है शेष प्रगति पर है टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है 140 मीटर बाउंड्री वाल पुराने रनवे पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पार्किंग स्थल का चयन किया जाना है रेशा का कार्य प्रगति पर है आदि विभिन्न बिंदुओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
मां मुख्यमंत्री जी के विशेष सचिव श्री सुरेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट तथा राइट्स कंपनी के अधिकारियों से कहा कि हवाई पट्टी विस्तारीकरण निर्माण कार्य की जो समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त कराया जाए। जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे से कहा कि जो भी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण से संबंधित समस्याएं हैं उनका शासन को पत्र भेजकर निस्तारण कराएं तथा लगातार इस निर्माण कार्य की समीक्षा भी करें।
मां मंत्री जी ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि मां मुख्यमंत्री जी ने देवांगना शिखर पर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण निर्माण कार्य कराए जाने का प्रस्ताव सरकार आते ही किया गया था उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एयरपोर्ट के माध्यम से हब बनाने का कार्य कर रही है। यह हम लोगों का सौभाग्य है कि ऐसे सरकार के साथ कार्य करने का मौका मिला हैं।
हवाई पट्टी निरीक्षण के दौरान मां सांसद बांदा, चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी व कारदायी संस्थाओं के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।