रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट -जिले के कर्वी विकास खंड के ग्राम पंचायत खजुरिहा के मजरे लोधन पुरवा तक जाने संपर्क मार्ग में ग्राम प्रधान सचिव व जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी देखते ही बनती है इस मजरे तक पहुंचने के लिए लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि कंपोजिट विद्यालय लोधन पुरवा तक पहुँचने के लिए दो संपर्क मार्ग सरकारी दस्तावेजों में दिखाए जा रहे हैं लेकिन इन रास्तों में अतिक्रमण व गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण शिक्षकों व नौनिहाल बच्चों को इसी कीचड़ युक्त रास्ते से निकलना पड़ता है इस रास्ते के निर्माण के लिए आये पैसे को पूर्व प्रधान मुन्नी देवी द्वारा गबन कर लिया गया था जिसकी शिकायत होने पर मामले का खुलासा हो पाया था जिसमें खण्ड़ विकास अधिकारी कर्वी द्वारा गबन के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन बाद में मामले को दबाने का काम किया गया था l वही विद्यालय के मरम्मतीकरण में घोर धांधली की जा रही है l
ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग बनवाये जाने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन आज तक इन संपर्क मार्गो का निर्माण नहीं हो पाया है।
चित्रकूट जिला मुख्यालय के कपसेठी संकुल के अंतर्गत आने वाले इस कंपोजिट विद्यालय के कब हालात सुधर पायेंगे यह एक बड़ा सवाल है।
सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए आये सरकारी पैसे का बंदरबाट करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसने का काम करेगा l