रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट- मानिकपुर के पठारी क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए पानी की तरह बहाए गए लेकिन समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई है कहने को तो मानिकपुर के पठारी क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बड़ी मात्रा में टंकियों का निर्माण कराया गया व बड़ी मात्रा में हैंडपंप लगवाए गए लेकिन समस्याओं का अंबार आज भी लगा हुआ है लोगों को सही तरीके से पानी नहीं मिल पा रहा है l
एक तरफ जहां सरकार द्वारा किसानों की समस्या को दूर करने के लिए बाँधो का मरम्मती करण व खुदाई का कार्य कराया गया था व सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया था वहीं दूसरी ओर पेयजल व्यवस्था को दूर करने के लिए हैंडपंप व टंकियों का निर्माण बड़ी मात्रा में कराया गया था लेकिन पठारी क्षेत्र में जो भी पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया है वह या तो ध्वस्त हो गई हैं या जो थोड़ा बहुत संचालित है उनकी भी हालात देखते ही बनते हैं वही हैंडपंपों की दुर्दशा देखते ही बनती है जहां पर ज्यादातर हैंडपंप बिगड़े पड़े हुए हैं व ज्यादातर हैंडपंपों में वाटर लेवल नहीं होने के चलते वह भी अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिए हर घर नल योजना की शुरुआत की गई है जिसके चलते बड़ी तेजी से कार्य कराया जा रहा है l
अब देखना यह है कि क्या योजना सही तरीके से संचालित हो पाएगी या फिर पूर्व की भाँति यह भी योजना अपनी बदहाली का रोना रोएगी l