राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
जालौन। रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर चोर ने किया दुकान में हाँथ साफ़ दरअसल मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के समीप का है जहाँ दिन भर अपनी दुकान में काम करने के बाद रात में चैन की नींद सो रहे दुकानदार को सोता देख पहले से तकाड में बैठा चोर ने फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला फिलहाल चोर का चोरी करते वीडियो दुकान में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया लेकिन जब दुकानदार की सुबह नींद खुली तो दुकानदार के होश उड़ गए जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।वहीं दुकानदार के मुताबिक लगभग 10000 रुपये की नगदी गायब होने की बात सामने आई है।कालपी कोतवाली के नजदीक नगर की चर्चित दुकान बाबा टी स्टाल की ये घटना बताई जा रही है।