रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- महिलाओं पर हो रही हिंसा व अत्याचार की घटनाएं चारों ओर देखने व सुनने को मिल रही है जिधर देखो उधर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है चारों तरफ़ हवस के प्यासे दरिंदे अपनी घटिया सोच के कारण मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं यह मनचले इतने लापरवाह हैं कि इन्हें किसी भी प्रकार का डर भी नहीं लगता है जिसके कारण यह मनचले किसी भी समय कोई बड़ी घटना को अंजाम देने में थोड़ा भी हिचकिचाते नहीं हैं l पुलिस प्रशासन द्वारा इन मनचलों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया गया है जिससे महिलाओं व बेटियों पर हो रहे अत्याचार व हिंसा की घटनाओं पर लगाम लग सके जिसके क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहों सहित कई अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए महिला हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम कर रही है l
वहीं दूसरी ओर एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा महिलाओं व बच्चियों को किसी भी तरह की घटना होने पर हेल्प लाइन नंबर 1090 व 181 के बारे में बताती हैं जिससे बढ़ते अपराध को रोका जा सके l
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर नवोदित कवियित्री शहनाज़ बानो ने कविता के माध्यम से बच्चियों की हौसला अफजाई की है महिला हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर जो कविता लिखी गई है उसके कुछ अंश इस प्रकार हैं…
अब बेटी की शिक्षा…
मत पहनो पायल बिंदियां,
मत पहनो तुम कंगन बहना।
उठो हांथ में शस्त्र उठाओ,
कब तक यह दुःख है सहना।।
समझ लो बेटी अब खुद ही,
तुम्हे अपनी ताकत बनना है।
पापी इस दुनिया से तुमको,
खुद आगे आकर लड़ना है।।
तोड़ दो तुम उन हांथों को,
जो तुमको हांथ लगाते हैं।
अपनी गंदी हवस के खातिर,
लाज तुम्हारी लुटाते हैं।।
अब अपनी हर बेटी को,
बस इतना पाठ पढ़ाना है।
अपनी रक्षा के खातिर तुम्हे,
तलवार, बंदूक चलाना है।।
महिलाओं व बेटियों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर कविता लिखने वाली नवोदित कवियित्री शहनाज़ बानो को नया भारत दर्पण समाचार समूह संपादक/भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय सिंह राणा व समस्त टीम बहुत बहुत बधाई देती है व यह आशा करती है कि आप निरंतर ऐसी कविताएं व लेख लिखकर समाज में नया संदेश देती रहें l