रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- माननीय विधायक मानिकपुर श्री आनंद शुक्ला तथा जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडेय की उपस्थिति में मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर में उत्तर प्रदेश दिवस आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश महिला, युवा, किसान, सबका साथ, सबका सम्मान एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का शुभारंभ फीता काटकर तथा मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।
माननीय विधायक श्री आनंद शुक्ला ने कहा कि चित्रकूट का गौरव प्रदेश में बढ़ा है आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जिस प्रकार से हमारा अस्तित्व महत्वपूर्ण होता है उसी प्रकार से आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के रूप में हम लोग मना रहे हैं पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं मनाया और आज हमारे उत्तर प्रदेश के गौरव माननीय मुख्यमंत्री जी का मैं हृदय से प्रशंसा करता हूं कि उन्होंने अपनी सोच के उद्देश्य से आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में आत्मनिर्भर की बात करते हैं और कैसे भारत के लोग आत्मनिर्भर बने वह कई योजनाओं को चलाकर लाभ दे रहे हैं उसी प्रकार प्रदेश में भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनका आज विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई है उनका आप लोग लाभ उठाएं। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर प्रदेश होने जा रहा है विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का माताएं बहने आगे बढ़कर कार्य करें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं अपने परिवार वालों को आर्थिक दृष्टि से जनपद व प्रदेश को भी मजबूत कर रही है । कहा कि 800 स्वयं सहायता समूह जनपद में संचालित हो रहे हैं जो प्रदेश में चित्रकूट का प्रथम स्थान आया है यह बहुत खुशी की बात है ।
यह जनपद दो विधानसभाओं का है इसमें अगर 88 सौ से अधिक महिलाएं अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है तो अब निश्चित रूप से चित्रकूट का विकास होगा इस जिला को शोषित वंचित रखा जाता था इस जनपद को आकांक्षा जिला पर रखा गया है जो हमारे अधिकारी जिला प्रशासन के नेतृत्व पर कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है। निश्चित रूप से चित्रकूट का विकास होगा सभी अधिकारियों से कहा कि यह भाजपा की सरकार है इसमें किसी भी लोगों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। धरातल पर कार्य अधिकारी कर्मचारी एकजुट होकर इस पावन नगरी मनभावन नगरी को उत्तम विकास करने में महती भूमिका निभाए कहा कि चित्रकूट में बालिकाओं के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकार माहौल दे रही है उसका आप लोग लाभ उठाएं माताओं बहनों की शक्ति से ही आज हम लोग यहां पर पहुंचे हैं।
मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र सदियों से प्रताड़ित रहा है वहां ऐसे धार्मिक व पर्यटन के स्थानों को विकसित किया जा रहा है जिसे पर्यटन के मानचित्र पर लाने का कार्य किया जाएगा इनके विकास हो जाने से रोजगार के साधन भी मुहैया होंगे। मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में दो सोलर पावर प्लांट का निर्माण हो रहा है तथा बरगढ़ क्षेत्र में खमीर प्लांट भी लगाया जा रहा है यह कंपनी जब बनकर तैयार हो जाएंगी तो जनपद के लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा जनपद का रा मटेरियल भी बिकेगा। किसान बिल लागू कर सरकार ने किसान की उपज का उचित मूल्य कैसे मिले यह व्यवस्था किसानों के हित में हमारी सरकार लागू की है। अनुबंध करना तोड़ना दोनों किसान साथी के हाथ में है । इन कानूनों का विरोध करने वाले लोगों से सावधान रहे। किसान भाई किसी के बहकावे में न आएं।
कहा कि मनरेगा कार्य में मजदूरों को सबसे अधिक रोजगार चित्रकूट में दिया गया है जो प्रदेश में प्रथम स्थान पर है महिला स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल ग्रेडिंग में 800 लक्ष्य के सापेक्ष 901 समूहों को लाभ दिया गया है जिसमें भी प्रथम स्थान पर चित्रकूट है इसी प्रकार मातृत्व वंदना योजना, किसान सम्मान निधि, डीबीटी आदि में भी हमारा जनपद नंबर एक पर है। कहा कि कोरोना से पीड़ित एक भी मरीज जनपद में नहीं है जनपद चित्रकूट में यह भगवान श्रीराम व श्री कामतानाथ जी का आशीर्वाद है अब वैक्सीन भी आ गई है वह स्वास्थ विभाग के लोगों को लगाई जा रही है ।
उन्होंने कहा कि 400 साल की लड़ाई के बाद आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनाया जा रहा है जिसमें देश की 135 करोड़ लोगों की आस्था व विश्वास के साथ बन रहा है। मंदिर निर्माण पर हम लोग भी सहयोग करें चाहे वह एक ही ईंट दान करें उन्होंने कहा कि आप लोग आज यह संकल्प लें कि मंदिर निर्माण के लिए जो श्रद्धा होगी वह दान करेंगे।
जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडेय ने उत्तर प्रदेश दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं अपने जनपद की नारी शक्ति, मातृशक्ति, बच्चियों को भी बधाई देता हूं। कहां की नर से भारी नारी है महिला शक्ति पुरुषों से कई गुना भारी है मन में आप लोग ठान लो तो कोई ऐसी चीज नहीं जो बालिकाएं न कर सके हम लोगों का दुर्भाग्य है जो हम लोग 50 प्रतिशत आबादी के उत्थान पर चूक अवश्य करते हैं हमें बराबरी का दर्जा देना चाहिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विगत दिनों से अगले 6 मार्च तक मिशन शक्ति का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन पर कार्य चल रहा है इस कार्यक्रम से महिलाओं का सम्मान व आत्मविश्वास बढ़ा है हमारा जनपद महिला सुरक्षा व स्वालंबन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं इसके अलावा कई कार्यक्रमों में तथा विकास कार्य में हमारा जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है नीति आयोग के कार्यक्रम में भी देश में हमारा जनपद चौथे स्थान पर है आज हम जो उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं हमेशा आत्मावलोकनअवश्य करके उत्तर प्रदेश की नीतियों से जनपद को किस तरह से आगे बढ़ाना है हम आप लोग जुड़ कर कार्य करें तभी जनपद चित्रकूट निरंतर बढ़ता रहेगा और देश व प्रदेश में नाम रोशन होगा चित्रकूट धार्मिक स्थली के रूप में जाना जाता है जहां पर श्री राम ने साढे 11 वर्ष इस धरती पर रहकर तप किया है इस धरती को व यहां के निवासियों को मैं प्रणाम करता हूं इसी धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से यह पावन चित्रकूट, मनभावन चित्रकूट का लोगो को जो आज बनाकर लोकार्पण किया गया वह धार्मिक व पर्यटन के क्षेत्र में चित्रकूट को आगे ले जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित आसेरी ने कहां की आज हम 70 वें उत्तर प्रदेश दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहे हैं इसी प्रकार हर प्रदेश अपना स्थापना दिवस मनाता है 24 जनवरी 1950 में उत्तर प्रदेश कहलाएं जाना वाला प्रदेश को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्ष 2018 में पहल करके धूमधाम से उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने का कार्य लागू किया गया आज का यह अवसर है प्रदेशवासियों को मिलकर विकास पर प्रगति करनी चाहिए आजकल की जो पीढ़ी है वह इंटरनेट से जुड़ कर सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाएं सांस्कृतिक धरोहर विविधता का प्रतीक है पूरे देश को ऊंचाइयों को छूने का मॉडल हमारा उत्तर प्रदेश ही दे सकता है प्रदेश में आर्थिक विकास पर भी जाना चाहिए इस दिशा पर भी कार्य करने की जरूरत है प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लेना चाहिए हम जनसंख्या के विकास के बिना प्रदेश का विकास हम नहीं कर सकते हैं हम लोग माताओं बहनों को आगे करके ही संपूर्ण विकास कर सकते हैं।उन्होंने पत्रकार बंधुओं से भी कहा कि जो महिलाओं बालिकाओं के उत्थान के लिए शासन द्वारा योजनाएं चल रही हैं उनका अधिक से अधिक आप लोग प्रचार-प्रसार कराएं। कहा कि उत्तर प्रदेश में जो बोली जाने वाली भाषा है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं उत्तर प्रदेश की हिंदी पूरे विश्व में जानी जाती है मैं इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया जा रहा है बेटियों को आगे बढ़ाया जाए तभी विकास संभव है इसी क्रम में आप लोग महिलाओं को बेटियों को बढ़ाने के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उसका आप लोग लाभ लें कहा कि आज इस सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के उत्थान पर संवेदीकरण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है माता पिता के लिए बेटी बहुत प्यारी होती है लड़कियों के होने से हमारे दो परिवार खुशी रहते हैं मुख्य सेवा हमारी लड़की ही करती है सरकार ने विभिन्न योजनाएं जो स्वास्थ विभाग में चलाई है उनका आप लोग लाभ लें उसके साथ ही साथ अन्य विभागों की जो योजनाएं हैं उनका भी लाभ लें लड़की बोझ नहीं उपहार है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने माननीय विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राम बाबू विश्वकर्मा, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक ने सभी अधिकारियों सहित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पूर्व माननीय विधायक तथा जिलाधिकारी विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी की। तथा पावन चित्रकूट मनभावन चित्रकूट लोगों का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक तथा जिलाधिकारी ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की टापर छात्राओं, खेलकूद विधाओं में, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जनपद में लागू पिंक कार्ड योजना के लाभार्थियों, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत दुग्ध उत्पादन में अच्छा कार्य करने वाले कृषक पटपरहा खंडेहा निवासी श्री महेंद्र सिंह आदि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। इसके पूर्व ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्रीप्रकाश सिद्धार्थ ने बांसुरी वादन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत मां भगवती लोकगीत पार्टी द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक कृषि श्री टीपी शाही, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राम बाबू शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बलिराज राम, सहित अन्य अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री राजेश जायसवाल, श्री राघवेंद्र सिंह, जिला मंत्री श्री आलोक पांडेय, श्री मनोज तिवारी, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख मऊ श्री शिवाकांत बलुआ, सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।