आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
चित्रकूट- गुप्त गोदावरी से थर पहाड़ गांव के लिए निर्माण की जा रही सड़क में खुदाई के दौरान मिली एक गुफा, चित्रकूट क्षेत्र में चर्चाओं में है गुफा। ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार ने स्थानीय राजस्व अमले के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
चित्रकूट परीक्षेत्र के पर्वतों में पौराणिक महत्व को देखते हुए जिला प्रशासन को रिपोर्ट देने की बात कही गई है। पुरातत्व विभाग को भी लिखा जाएगा। अप्रिय घटना की आशंका से गुफा का द्वार बंद कराया गया है।
कोशिश रहेगी पुरातत्व विभाग की टीम आकर यहां का निरीक्षण करें और अगर कोई संभावना हो तो इसको बड़े धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की भी संभावनाएं बन सकती है।
ऋषि नारायण सिंह (नायब तहसीलदार) ने बताया कि चित्रकूट धाम नगरी ऋषियों मुनियों की तपोस्थली रही जो गुफाओं में तप करते थे। ऐसे में इस गुफा का मिलना आश्चर्यजनक नहीं है । हां इससे पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा लेकिन उसके पहले पुरातत्व सर्वेक्षण करले बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी जांच हो जाए। इसके बाद इस पर आगे क्या किया जा सकता है देखा जाएगा।