रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट– ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर जहां सरकार हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी के चलते सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है ग्राम पंचायतों में मानक विहीन कार्य कराते हुए ग्राम प्रधान व सचिव विकास कार्यों में लीपापोती करते हुए नजर आ रहे हैं
ऐसा ही एक मामला सामने आया है कर्वी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शिवरामपुर का l
जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली है ग्राम पंचायत में कराए गए डब्ल्यूबीएम कार्य में ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली है वहीं दूसरी ओर आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में घोर धांधली की गई है l
ग्राम पंचायत शिवरामपुर में अरविंद के घर से राजू के घर तक डब्ल्यूबीएम निर्माण में सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया है वहीं अमीन पुरवा से मोतीलाल के डेरा तक हुए डब्ल्यूबीएम रोड के निर्माण में जमकर धांधली सामने आई है l मोतीलाल के डेरा से बड़कू नाला तक हुए डब्ल्यूबीएम कार्य में ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली है वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में ग्राम प्रधान व सचिव ने सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट करते हुए कार्य कराया है l