रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता मेंमहत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई l
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संजय कुमार पांडेय को निर्देश दिए कि मेरे द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों के बावजूद भी अभी तक मैन पावर बढ़ाए जाने का जैम पोर्टल के माध्यम से नियुक्ति नहीं की गई यह स्थिति ठीक नहीं है अगर 15 दिन के अंदर नियुक्ति नहीं कराई गई तो मैं संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि से सामुदायिक शौचालय निर्माण जो कराए जाने हैं उनको गुणवत्तापूर्ण कराया जाए उन्होंने कहा कि जहां पर भूमि चिन्हित नहीं हुई है तो अपर जिलाधिकारी तथा संबंधित उपजिलाधिकारियों से संपर्क करके एक सप्ताह के अंदर चिन्हित कराया जाए। कहा कि एन ओ एल बी के अंतर्गत शौचालय निर्माण में जो लाभार्थियों को प्रथम किस्त दी गई है उनकी जांच कराकर द्वितीय किस्त का भुगतान कराया जाए। उन्होंने कहा कि डीलीशन की कार्यवाही में इसकी विधिवत परीक्षण कर लिया जाए इसके आगे कोई भी डिलीशन की सूचना नहीं जाएगी यह सुनिश्चित कर लें। दैनिक रूप से जो साफ सफाई के कार्य हो रहे हैं तथा जो कोविड-19 के संबंध में प्रचार प्रसार कर रहे हैं उसका अभिलेखीकरण कराकर ई फाइल बनाकर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि शौचालय मद में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्य कराएं तथा विवरण भी उपलब्ध कराया जाए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि तकनीकी परीक्षण कराया जाए तथा तकनीकी समिति भी गठित किया जाए उसमें शत-प्रतिशत गुणवत्ता का परीक्षण सामुदायिक शौचालय का अवश्य कराएं तथा नींव स्तर से लेकर तकनीकी समिति पूर्ण होने तक की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं इसके लिए ब्लॉक स्तर पर अवर अभियंता भी जिम्मेदार होंगे जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि समय-समय पर आप भी निरीक्षण करें।शासन की मंशा के अनुरूप ही गुणवत्ता युक्त सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य कराए जाएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा जो शौचालय की डिजाइन शासन से प्राप्त हुई है उसी के अनुसार निर्माण कार्य कराएं अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य बस्ती में जो एक-एक सामुदायिक शौचालय के निर्माण कराया जाना है उसके लिए भी शासकीय जमीन का चिन्हांकन कर लिया जाए इसमें लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा निर्माण कराया जाएगा जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन से स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष कार्यदायी संस्थाओं द्वारा शासन से स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष स्टीमेट अधिक बनाया गया है इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उसमें समिति का गठन करके आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए जाएं।जिला पंचायत राज अधिकारी से यह भी कहा कि ग्रामसभा की शासकीय जमीनों का चिन्हाकन कराकर गौशालाओं में निराश्रित गोवंशो के लिए हरा चारा बोने का कार्य करा कर उन्हें हरा चारा खाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। समिति के सदस्य ग्राम प्रधान खोही प्रतिनिधि श्री अरुण कुमार त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से कहा की परिक्रमा मार्ग में सुबह व शाम सेनेटाइज कराने की व्यवस्था की जाए इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर सुबह शाम दोनो टाइम सेनेटाइज प्रतिदिन कराया जाए।उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार सामुदायिक शौचालय कांप्लेक्स का निर्माण कार्य मनरेगा से डपटेल करते हुए निर्मित कराए जाएं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत विश्व बैंक से प्राप्त परफारमेंस इन्सेनटिव ग्रांट फंड से सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु जो धनराशि अनुमन्य है उसी के अनुसार कार्य कराए जाएं उन्होंने कहा कि जो भी शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार सभी विकास कार्य कराए किसी भी स्तर पर गुणवत्ता में कोई कमी न हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संजय कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजबहादुर, सहायक अभियंता डीआरडीए श्री महेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।