रिपोर्ट- संजय सिंह राणा
चित्रकूट- जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक स्थापित हो गई है। इसमे कोरोना से ठीक होने वाले लोगो की दिक्क्कतो को दूर किया जा रहा है। ऐसे लगभग 30 मरीजो को इससे राहत मिली है। शासन द्वारा हर जिले में ऐसी क्लीनिक बनाने के साथ ही उसमें एक एलोपैथिक और एक आयुष चिकित्सक तैनात करने के निर्देश दिए गए है।
कोविड से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है। इनमें से करीब 10 फीसद लोग शरीर में थकावट, दर्द, खांसी, गले में खराश सांस लेने में तकलीफ के साथ कुछ मानसिक समस्याओं की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में शासन ने फिजीशियन, आयुष चिकित्सक के साथ सहयोगी स्टाफ के रूप में एक मनोवैज्ञानिक काउंसलर, स्टाफ नर्स वार्ड बॉय, ईसीजी टेक्निशियन कंप्यूटर ऑपरेटर को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के यादव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक स्थापित की जाए। इस पर काम शुरू है, शासन की गाइडलाइन के हिसाब से व्यवस्थाएं पूरी कराई जा रही हैं। यह केवल उन व्यक्तियों के लिए है जो कोरोना से पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं और किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित हैं। क्लीनिक में पहुंचने वाले लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है। मानसिक अस्वस्थता होने पर सम्बंधित रोगी को मनोचिकित्सक के लिए रेफर किया जाने के निर्देश हैं। अभी तक कोरोना से ठीक हुए कोई मनोरोगी पोस्ट कोविड क्लीनिक नहीं आए हैं। जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ पहले से ही काम कर रहा है। पोस्ट कोविड क्लीनिक में भी सभी स्वास्थ्य कर्मी और सभी रोगी मास्क पहनेंगे और शारीरिक दूरी का पूर्णतया पालन करेंगे,इसके लिए कहा गया है।
उधर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर के गुप्ता ने बताया कि इस क्लीनिक में फिजीशियन डा ऋषि कुमार काम कर रहे हैं। अब तक लगभग 30 मरीज इस क्लीनिक में आए हैं जिन्हे परामर्श के साथ दवाए दी गई हैं।