रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने जनपद में लागू लॉकडाउन व्यवस्था व विशेष संचारी रोग अभियान नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विकासखंड कर्वी के ग्राम नारायणपुर व नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर 12 जनकपुरी का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था को देखा।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री नरेंद्र मोहन मिश्र को निर्देश दिए कि विशेष सफाई अभियान के दौरान भी नगर में विशेष सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि और सफाई कर्मियों को लगाकर अच्छी तरह से नाली, नालों की साफ सफाई कराते हुए दवाओं आदि का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे कहीं पर कूड़ा करकट नहीं मिलना चाहिए इसका आप विशेष ध्यान दें। नहीं तो मैं आपके खिलाफ कार्यवाही करूंगा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ग्राम नारायणपुर में सफाई अभियान कार्यक्रम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर ग्राम वासियों से जानकारी की। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गांव की साफ सफाई ढंग से नहीं हो पा रही है इसमें सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित करें कि अच्छी तरह से गांव की साफ सफाई कराएं। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि नाली, नाला तथा गांव में जहां जलभराव है वहां की अच्छी तरह से साफ सफाई करा कर दवाओं आदि का छिड़काव करा दें। उन्होंने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को देखा जिसकी क्वालिटी बहुत ही खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की ग्राम सचिव करुणा देवी मेरे निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर है तथा उसके द्वारा जो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है उसकी गुणवत्ता सही नहीं है इसको तत्काल निलंबित किया जाए और इस ग्राम पंचायत से तत्काल उसे हटा दिया जाए तथा ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने लाक डाउन व्यवस्था के दौरान लोगों से अपील की है कि अपने घरों पर रहे बाहर न निकले अति आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था आपको घरों पर ही होम डिलीवरी के माध्यम से कराई जा रही है सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अवश्य लगाएं हाथों को साबुन से धोएं सेनीटाइज करें।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कोई भी घर छूटने न पाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री अश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संजय कुमार पांडेय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री रमेश चंद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहा।