रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे थे उन पर कार्य शुरू करा कर निर्धारित समय सीमा के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त कार्य कराए जाएं। क्रिटिकल गैप्स योजना में वित्तीय वर्ष के कार्यों के उपभोग प्रमाण पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा अभी तक उपलब्ध न कराए जाने पर इन से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। कहा कि कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की तकनीकी जांच टीम गठित करके कराएं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी तथा सहायक अभियंता विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए पटेल तिराहा से लेकर कलेक्ट्रेट तक की सड़क को मॉडल रोड का प्राक्कलन तैयार कराकर कार्य कराएं। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि जितने विद्यालयों के कार्य अधूरे हैं उन्हें 30 जून 2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दें रामघाट परफुट ओवरब्रिज व वस्त्र बदलने के जो कार्य चल रहे हैं उसकी गुणवत्ता की जांच अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई करके अवगत कराएं बेड़ी पुलिया रामघाट शिवरामपुर खोही मार्ग का कार्य तेजी से कराया जाए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जो पेड़ लगाए गए हैं वह सूख गए हैं उन्हें बदल कर लगाएं और उनकी देखभाल कराएं यह तीर्थ क्षेत्र की मुख्य सड़क है इसको मॉडल के रूप में विकसित करें। तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के जो कार्य हैं उनको निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराएं मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि टीम गठित कर जांच कराई जाएउन्होंने कहा कि जो सड़कें अधूरी है उनका निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराएं तथा जो सड़कें खराब है उन्हें भी ठीक कराया जाए कर्वी देवांगना हवाई पट्टी मार्ग में तेजी लाई जाए जो पहाड़ काटा गया है उसमें रिटेलिंग बाल अवश्य बनाएं। हवाई पट्टी का कार्य रोड तक आ रहा है उस रोड को आगे बढ़ा कर प्रस्ताव तैयार करा कर सर्वे कराएं इसमें उपजिलाधिकारी करबी, प्रभागीय वनाधिकारी व अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एक पीडब्ल्यूडी की कमेटी बनाकर निरीक्षण कराया जाए जिन सड़कों के टेंडर प्रक्रिया हो गई है उन पर कार्य शुरू करा दें जिनमें धनराशि कम पड़ रही है उसमें शासन को पत्र भेजकर धनराशि की मांग की जाए मानिकपुर मारकुंडी से इटवां की सड़क का निर्माण कार्य अवशेष है उसे तत्काल पूर्ण कराएं तथा क्वालिटी का विशेष ध्यान दें। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता की जांच अवश्य कराई जाए। उन्होंने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका उपभोग प्रमाण पत्र दें तथा जो कार्य अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करें सहायक अभियंता पैक्सफैड को निर्देश दिए कि ऐचवारा गौशाला के निर्माण में जो कार्य अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करा दें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि मुझे पत्रावली दिखाई जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए जितने राजकीय हाई स्कूल के निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें संबंधित कार्यदाई संस्थाओं से हैंड ओवर करके जुलाई माह से शिक्षण व्यवस्था शुरू करें जिन विद्यालयों की गुणवत्ता खराब है उसकी तकनीकी जांच कराकर संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक के बैठक में उपस्थित न होने पर उनसे जवाब तलब कराए जाने के निर्देश दिए। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण कार्यों को संबंधित कार्यदाई संस्थाएं 15 जुलाई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दें तथा बुंदेलखंड विकास निधि में जो कार्य कराए गए हैं उनकी रिपोर्ट दें तथा कार्यों की जांच भी करा लिया जाए जो जांच रिपोर्ट न दे तो संबंधित अधिकारियों का जून माह का वेतन रोका जाए। उन्होंने पर्यटन अधिकारी श्री शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि जो नए कार्य स्वीकृत हुए हैं उन पर तत्काल कार्य शुरू करें जो नए कार्य और शामिल किया जाना है उनका भी प्रस्ताव बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी विकास कार्य कराए जाएं वह शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सबरी जलप्रपात, रामघाट का सुंदरीकरण, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की स्थिति, महाविद्यालय पाही, रामायण सर्किट, बस स्टॉप, चौपड़ा तालाब के कार्य, नंदी गौशाला, पशु चिकित्सालय निर्माण, राजकीय हाई स्कूल निर्माण कार्य, शूरसेन पेयजल योजना, हन्ना विनैका पेयजल योजना, बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर, बाल संरक्षण गृह, मंडी निर्माण कार्य, रसिन बांध, राजकीय पौधशाला आदि विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी श्री कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।