रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल व उप जिलाधिकारी करबी श्री अश्वनी कुमार पांडे ने आज राम घाट पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम श्री चंद्रशेखर को निर्देश दिए कि फुट ओवर ब्रिज का कार्य तत्काल पूर्ण करा दें तथा कार्य पूर्ण होने पर एक बार सुरक्षा मानक को लेकर विधिवत रूप से संचालन के पहले तकनीकी अधिकारियों से जांच अवश्य करा लें ताकि भविष्य में कोई समस्या ना हो। तथा जो पुल निर्माण में रामघाट की सीढ़ियां टूटी है उनका तत्काल निर्माण करा दें तथा बोरिया, मिट्टी जो यहां घाट पर पड़ी है उसको तत्काल यहां से हटाए। सहायक पर्यटन अधिकारी श्री शक्ति सिंह को निर्देश दिए की आरती स्थल में जो कार्य कराया जाना है उसे भी तत्काल करा दिया जाए। फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को एमएचपीएल कंपनी कानपुर द्वारा किया जा रहा है जिस के प्रोपराइटर श्री पीयूष अग्रवाल ने बताया कि इसके पहले मेरे द्वारा कई बड़े-बड़े कार्य कराए गए हैं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्मी को निर्देश दिए कि मंदाकिनी व राम घाट की साफ सफाई लगातार चलती रहे कहीं पर कोई समस्या ना हो।