रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट- मनरेगा योजना व शौचालय निर्माण में हुई धांधली की कब होगी जाँच l
कर्वी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भगनपुर का मामला l ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर हुई थी जमकर लीपापोती l
मनरेगा योजना में उपायुक्त श्रम रोजगार से एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के दिये गए थे निर्देश l उपायुक्त श्रम रोजगार ने खण्ड़ विकास अधिकारी को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर मांगी थी जांच आख्या l
दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद नहीं प्रस्तुत की गई आख्या l जाँच आख्या प्रस्तुत करने में क्यों की जा रही देरी lक्या ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक को बचाने के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हेराफेरी l मनरेगा योजना में धांधली करने वालों पर कब होगी कार्यवाही l
क्या ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक से मिलीभगत कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे जिम्मेदार अधिकारी l क्या ऐसे ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहेगी मनरेगा योजना l