संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लाक डाउन किया हुआ है जिसके चलते लोगों से अपील की गई है कि मुंह पर मास्क व हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इसको लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना नजर आया हुआ है, लेकिन जनता की लापरवाही के चलते कोरोनावायरस ने चित्रकूट जिले में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं।
जिला मुख्यालय में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर जिला प्रशासन ने ज्यादातर इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है जिससे आम लोगों का आवागमन ना हो सके।
जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है जिसको देखते हुए चित्रकूट जिले की मानिकपुर तहसील मुख्यालय के कस्बे वासियों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाया जा रहा है । इसके चलते यह मजदूर कोई साइकिल से, कोई मोटरसाइकिल से या फिर पैदल चलकर आ रहे हैं जिसके चलते मानिकपुर कस्बे में भी जल्द ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
जनता ने मांग की है कि मानिकपुर कस्बे के इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया जाए जिससे कोरोनावायरस का संक्रमण यहाँ न फ़ैल सके। कस्बे वासियों द्वारा बताया गया कि चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन में दर्जनों ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है। प्रवासी मजदूरों का आगमन यहीं से हो रहा है जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा मरने लगा है ।
इंजीनियर रवि द्विवेदी द्वारा बताया गया कि कस्बे में अप्रवासी मजदूरों का आगमन बड़ी मात्रा में हो रहा है जिनकी जांच भी सही तरीके से नहीं की जा रही है। जिसके चलते इनके संक्रमण के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं । जिस पर श्री द्विवेदी ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मानिकपुर कस्बे के मुख्य इलाके हॉटस्पॉट घोषित कर दिए जाएं। अप्रवासी मजदूरों के लिए बाईपास के जरिए उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जाए जिससे मानिकपुर कस्बे को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके ।
श्री द्विवेदी ने बताया कि मानिकपुर का पठारी क्षेत्र दलित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर ग्रामीणों द्वारा बिना मास्क लगाए घूमना सोशल डिस्टेंस का खुला उल्लंघन करना साफ देखा जा रहा है। मानिकपुर कस्बे में सोशल डिस्टेंस के नाम पर सिर्फ हवाई दावे किए जा रहे हैं, जिसके चलते वायरस का संक्रमण कभी भी लोगों को अपनी गिरफ्त में ले सकता है।
मानिकपुर के ज्यादातर इलाकों में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है, जहां पर कई प्रतिष्ठान खुले होने के चलते यह ग्रामीण खरीदारी करते हुए नजर आते हैं वही व्यापारी नेता सुभाष अग्रहरि ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय के फैसले का हम सबको स्वागत करना चाहिए ।
अग्रहरी ने बताया कि प्रधानमंत्री महोदय द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर ही लॉक डाउन किया गया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। व्यापारी नेता ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के फैसले को बड़ी जिम्मेदारी से निभाने का काम करें।