रिपोर्ट-संजय सिंह राणा
चित्रकूट-ग्राम पंचायत खोह में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां l शौचालय निर्माण में हुई जमकर धांधली l इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण व नाली निर्माण में जमकर लीपापोती l ग्राम प्रधान, सचिव व ठेकेदार ने मिलकर विकास कार्यों के नाम पर की जमकर लीपापोती l मानक विहीन कार्य कराकर किया गया सरकारी पैसे का बंदरबाट l
राज्य वित्त व चौदहवें वित्त की धनराशि में हुई जमकर धांधली l कई निर्माण कार्य रो रहे विकास का रोना l मनरेगा योजना में हुआ जमकर फर्जीवाड़ा l
ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर हुई धांधली का परत दर परत खुलेगा काला चिट्ठा l